Surprise Me!

IPL 2022 Auction Being Held In Bangalore | नीलामी के दौरान ऑक्शनर Hugh Edmeades हुए बेहोश

2022-02-12 19 Dailymotion

#IPL2022 #IPLAuction #HughEdmeades<br /><br /> आईपीएल के 15वे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में की जा रही है। नीलामी के दौरान ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स लो ब्लड प्रेशर की वजह से बेहोश होकर गिर गए थे। उस समय वे श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंची थी। इसके बाद आईपीएल की नीलामी रोक दी गई। फिलहाल बीसीसीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एडमीड्स ठीक हैं और अगले सेशन को अटेंड करेंगे। इस दौरान कमेंटेटर चारु शर्मा ने ऑक्शनर की भूमिका निभाई।<br /><br /><br />

Buy Now on CodeCanyon